प्राकृतिक सौन्दर्य साधन :और लाभ

चित्र
 नमस्कार पिछले पोस्ट में हमने केमिकल मिश्रित हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा जिनमे मौजूद हानिकारक रसायन तत्काल सुंदरता प्रदान तो करते है परन्तु इनका दूरगामी परिणाम काफी भयाभय होता है जो कई बीमारियों के साथ गंभीर चर्म रोग तथा कैंसर तक के सम्भावना पैदा कर सकते है। तो ऐसे में कुछ प्राकृतिक बस्तुओं से भी हम नेचुरल रूप से चेहरे तथा बालों, शरीर की त्वचा आदि का उचित और सम्पूर्ण देखभाल कर सकते है तो आइये आज जानते है हमारे आसपास मौजूद आसानी से पाए जाने वाले प्राकृतिक वस्तुएँ जों हमें बिना किसी साइड इफेक्ट और हानि पहुचायें हमें खूबसूरत बनाने में मदद करती है चेहरे पे कालापन दूर करने के उपाय? गर्मीयों में धुप की वजह से या फिर अत्यधिक बाहर काम करने के कारण अगर त्वचा में कलापन आ गया हो तो निम्नलिखित घरेलु उपायों के द्वारा अपने चेहरे पे निखार ला सकतें है। 1* शहद और नीबू का रस बराबर मात्रा लेकर चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर सूखने के बाद इसे धो ले इस प्रक्रिया को नियमित करने पर प्राकृतिक रूप से चेहरे का कालापन दूर होता है 2*मसूर दाल और दूध को पेस्ट बनाकर चेहरे पे लगाना और थोड़ी देर सूखने पर धो ले

कॉस्मेटिक :सौन्दर्य और प्रभाव

 कॉस्मेटिक उत्पाद आधुनिक युग में जीवन का एक महत्व पूर्ण अंग बन गया है महिलाएं विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक उत्पाद का प्रयोग अपने सौन्दर्य कोई बढ़ाने के लिए करती आ रही है परन्तु आजकल इनका प्रयोग अत्यधिक मात्रा में बढ़ गया है। तुलानात्मक रूप से पुरुषो में भी कॉस्मेटिक का प्रयोग होने लगा है लोग सुन्दर दिखने के लिए बाजार में उपलब्ध मौसम के हिसाब से पाए जाने वाले सौन्दर्य उत्पाद का प्रयोग करते है।
कॉस्मेटिक का बढ़ता प्रभाव


ख़तरनाक हो सकते है सौन्दर्य उत्पाद?

मौसमो के हिसाब से अलग अलग प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हानिकारक रसायनो के मिश्रण की वजह से हमारे लिए खतरनाक साबित भी हो सकते है, हालांकी बाजार में उपलब्ध होने से पूर्ब इन्हे कई तरह की जाँच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिनमे प्रमुख रूप से जानवरो की स्किन में इसका टेस्ट होता है और इसका साइड इफ़ेक्ट देखे जाते है
कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में  ब्लीच, आर्टिफीसियल कलर, तथा अन्य प्रकार के अल्कोहल, हाइड्रोक्वीनोन, पैरबेन आदि ख़तरनाक रासायनिक मिश्रण कई तरह के चर्म रोग, कैंसर, तथा आँखों की रोशनी में कमी आदि का कारण बन सकती है

ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से होनेवाली बीमारियां?



त्वचा कैंसर

कई प्रकार के हानिकारक ब्यूटी क्रीम के अत्यधिक उपयोग से त्वचा कैंसर की भी संभावना बनी रहती है ब्यूटी प्रोडक्ट में प्रयोग होनेवाली पैराबेन एक ऐसा केमिकल है जो  प्राय सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में उपयोग किया जाता है जो उत्पाद में लम्बे समय तक सुरक्षित बनाये रखने में मदद करता है पैराबन हमारे हार्मोन कोई असंतुलित बनाते है पुरुषों में स्पर्म काउंट की संख्या काम करता है तथा महिलाओ में स्तन कैंसर का कारण बन सकता है

त्वचा में झुर्रिया होना

चेहरे को चमकाने के लिए उपयोग होने वाला फेस क्रीम में स्टेरोइड्स का इस्तेमाल होता है जो काफी ज्यादा हानिकारक होता है जिसकी वजह से मुहाँसे, चेहरे का रंग काला पड़ना, झुर्रिया आदि की समस्या का कारण बनता है


आँखों का संक्रमण

सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग से आँखों के संक्रमण का खतरा काफ़ी ज्यादा रहता है कई प्रकार के हानिकारक केमिकल से बने सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करते समय आँखों से सीधा संपर्क आँखों कोई संक्रमित कर हानि पहुँचा सकती है

खुजली, जलन, tatha बालों का झड़ना

कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट शैम्पू, कंडीशन, हेयर डाई, आदि जो आपकी सुंदरता में चार् चाँद लगाते हो परन्तु इनमें मौजूद केमिकल आपको हानि पंहुचा सकते है इन उत्पादों में मौजूद आर्टिफीसियल कलर में टार और लेड जैसे केमिकल, बालों का झड़ना, खुजली, जलन आदि की समस्या हो सकती है लेड मस्तिष्क तथा आँखों के लिए भी खतरनाक होते है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व में सबसे स्वस्थ देश

पालतू पशु से मनुष्यों में संक्रमण :रोग तथा रोकथाम

जहरीले पेड़ पौधे