प्राकृतिक सौन्दर्य साधन :और लाभ

चित्र
 नमस्कार पिछले पोस्ट में हमने केमिकल मिश्रित हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा जिनमे मौजूद हानिकारक रसायन तत्काल सुंदरता प्रदान तो करते है परन्तु इनका दूरगामी परिणाम काफी भयाभय होता है जो कई बीमारियों के साथ गंभीर चर्म रोग तथा कैंसर तक के सम्भावना पैदा कर सकते है। तो ऐसे में कुछ प्राकृतिक बस्तुओं से भी हम नेचुरल रूप से चेहरे तथा बालों, शरीर की त्वचा आदि का उचित और सम्पूर्ण देखभाल कर सकते है तो आइये आज जानते है हमारे आसपास मौजूद आसानी से पाए जाने वाले प्राकृतिक वस्तुएँ जों हमें बिना किसी साइड इफेक्ट और हानि पहुचायें हमें खूबसूरत बनाने में मदद करती है चेहरे पे कालापन दूर करने के उपाय? गर्मीयों में धुप की वजह से या फिर अत्यधिक बाहर काम करने के कारण अगर त्वचा में कलापन आ गया हो तो निम्नलिखित घरेलु उपायों के द्वारा अपने चेहरे पे निखार ला सकतें है। 1* शहद और नीबू का रस बराबर मात्रा लेकर चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर सूखने के बाद इसे धो ले इस प्रक्रिया को नियमित करने पर प्राकृतिक रूप से चेहरे का कालापन दूर होता है 2*मसूर दाल और दूध को पेस्ट बनाकर चेहरे पे लगाना और थोड़ी देर सूखने पर धो ले

जहरीले पेड़ पौधे

नमस्कार 🙏दोस्तों आज कुछ विशेष प्रकार के पौधों  के बारे में चर्चा
करने जा रहें है, जो मनुष्यों के लिए घातक साबित हो सकतें है. जैसा की आप सभी लोग जानते है की पेड पौधे किसी ना किसी प्रकार से मनुष्यों के लिए उपयोगी होती है पर ऐसा नहीं है कुछ पेड़ तथा पौधे काफी जहरीले होते है जों विभिन्न प्रकार से मनुष्यों के लिए जानलेवा साबित हो सकते है, तो आइये आज कुछ इसी प्रकार के विशेष वनस्पतियों के बारे में जानते है.

5 Most harmful plants(5.जानलेवा वनस्पति )

1*वाइट स्नेकरूट्स (white snakeroots)



वाइट स्नेक रुट एक छोटे छोटे फूलों वाला छोटा सा पौधा है जिसमे एक प्रकार का जहरीला रसायन ट्रेमोटोल अल्कोहल पाया जाता है जिसके सीधे प्रयोग या फिर, कोई जानवर का मांस अथवा उसके दूध का सेवन करना जिसने इस प्रकार के पौधे को खाया हो यह काफी घातक हो सकता है और मनुष्य के शरीर में विष फैलने की संभावना बनी रहती है अब्राह्मम लिनकॉन की मा का देहांत भी इसीलिए पौधे के कारण हुई थी दरसल उनकी माँ ने एक ऐसे गाय के दूध का सेवन किया था  जिसने इस
 पौधे का सेवन किया था

2*सुसाइड ट्री



एक प्रकार की जल में पायी जाने वाली वनस्पति  है  जों समुन्द्र तट पर विशेष रूप से पायी जाती है इसका वैज्ञानिक नाम cerbera odollam है केरल तथा झारखण्ड में कई लोगों की मौत की वजह यह पौधा है कई प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर स्टडी टीमों ने यह पाया की इसके बिज़ों में सर्बेरिन नामक जहरीला रसायन पाया जाता है जो काफी ख़तरनाक होता है यह सर्बेरिन के प्रभाव से हृदय गति अनियंत्रित हो जाती है  या फिर ह्रदय गति रुक जाती है जिससे मनुष्य की मृत्यु अति शीघ्र हो जाती है

3*कनेर (oleander nerium oleander)



कनेर के पौधों के बारे में आप में से अधिकतर लोग जानते ही होंगे क्यूँ की यह प्राय घरों में लगाया जाता सजावट के लिए परन्तु बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है की यह कितना ख़तरनाक हो सकता है इसमें मौजूद हानिकारक रसायन( toxic cardiac glycosides thevetins A, B and nerifolin) होते है जिसके सेवन से उलटी  दस्त, चक्कर आना, बेहोशी इत्यादि की समस्या हो सकती है यहाँ तक की मधुमक्खी द्वारा बनाया गया इसके फूलों का शहद भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

4*अरंडी का पेड़ (castor oil plant)




अरंडी के पेड़ का वैज्ञानिक नाम ricinus communis है. इसके बिज़ों से तेल बनता है इसकी गिनती दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ों में होती है जो इंसान की जान भी ले सकती है इसमें राइसिन (risin )नामक प्रोटीन होता है जो अत्यंत जहरीला होता है इसका 70माइक्रोग्राम डोज़ भी एक वयस्क व्यक्ति की जान ले सकता है इसका मतलब इसके 3,4 बिज़ के दाने  ही  पर्याप्त है

5*धतूरा (stramonium)



धतूरा के पौधे अत्यधिक जहरीले होते है, जिनमे काफी मात्रा में विषा क्त पदार्थ पाए जाते है आध्यात्मिक तथा धार्मिक दृष्टिकोण से धतूरा भारत में विख्यात है कई लोग नशे के लिए भी धतुरे का उपयोग करते है परन्तु यह जानलेवा होता है, कई लोग इस वजह से मौत का कारण भी बनते है, इसमें हायोसायमाइन एट्रोपिन और स्कोपोलामाइन, विषैले रसायन जो शारीरिक संपर्क में आने पर शारीरिक तापक्रम का बढ़ना हृदय गति अस्वभाबिक होना मस्तिष्क में रक्त संचार में कमी आदि लक्षण दीखते है साथ ही बेहोशी और मृत्यु भी हो सकती है 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व में सबसे स्वस्थ देश

पालतू पशु से मनुष्यों में संक्रमण :रोग तथा रोकथाम