प्राकृतिक सौन्दर्य साधन :और लाभ

चित्र
 नमस्कार पिछले पोस्ट में हमने केमिकल मिश्रित हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा जिनमे मौजूद हानिकारक रसायन तत्काल सुंदरता प्रदान तो करते है परन्तु इनका दूरगामी परिणाम काफी भयाभय होता है जो कई बीमारियों के साथ गंभीर चर्म रोग तथा कैंसर तक के सम्भावना पैदा कर सकते है। तो ऐसे में कुछ प्राकृतिक बस्तुओं से भी हम नेचुरल रूप से चेहरे तथा बालों, शरीर की त्वचा आदि का उचित और सम्पूर्ण देखभाल कर सकते है तो आइये आज जानते है हमारे आसपास मौजूद आसानी से पाए जाने वाले प्राकृतिक वस्तुएँ जों हमें बिना किसी साइड इफेक्ट और हानि पहुचायें हमें खूबसूरत बनाने में मदद करती है चेहरे पे कालापन दूर करने के उपाय? गर्मीयों में धुप की वजह से या फिर अत्यधिक बाहर काम करने के कारण अगर त्वचा में कलापन आ गया हो तो निम्नलिखित घरेलु उपायों के द्वारा अपने चेहरे पे निखार ला सकतें है। 1* शहद और नीबू का रस बराबर मात्रा लेकर चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर सूखने के बाद इसे धो ले इस प्रक्रिया को नियमित करने पर प्राकृतिक रूप से चेहरे का कालापन दूर होता है 2*मसूर दाल और दूध को पेस्ट बनाकर चेहरे पे लगाना और थोड़ी देर सूखने पर धो ले

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये

5 बेहतरीन मनी अर्निंग ऐप्स (best android apps for online earning in hindi?)

नमस्कार, दोस्तों दिनभर सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करने के  बजाये, अपने फोन के जरिये ही कुछ कमाई हो जाये तो कितना अच्छा हो वैसे तो एंड्राइड में आपको सैकड़ो ऐसे एप्स मिलते है जहाँ से आप पैसे कमा सकते हो पर इनमे से अधिकतर स्कैम का हिस्सा होते है, इसके लिए आपको काफी सूझबूझ से एंड्राइड एप्स का चुनाव करना होता है क्योंकि काफी सारे एप्स सिर्फ हमारे समय को नष्ट, और हमें भ्रम में डालने का काम करते है, तोह ऐसे में आज मै आपको 5ऐसे वैध एप्स के बारे में बताने जा रहा हु जों प्रमाणित और बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। जिनके द्वारा हम ऑनलाइन  काफी पैसा कमा सकते है जों हमारे स्किल के ऊपर निर्भर करता है या फिर हम कमसे से कम इन एप्स में वीडियो देखकर, सर्वे करके या फिर गेम खेलकर 
और भी दूसरे आसान तरीको द्वारा जैसे डाटा एंट्री, ट्रांसलेशन, आदि से  कुछ अर्निंग तो आराम से कर लेंगे  5 एंड्राइड एप्स जों वैध है सुरक्षित है, और प्रमाणित है।


अपवर्क (upwork)

अपवर्क, एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करने वालों में अत्यधिक प्रचलित वेबसाइट है जहाँ से लोग आमतौर पर अच्छी कमाई कर लेते है इसमें,राइटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन,वेब डिज़ाइन,डाटा एंट्री,आदि, जैसे कई गिग्स ऑफर होते है और भी कई प्रकार के जॉब के ऑफर होते है इसमें क्लाइंट, और अंम्प्लायर दोनों ही ऑनलाइन से सम्पर्क में होते है अपवर्क में क्लाइंट अपनी आबस्यकता के काम को ऑफर करते हुए गिग्स डालता है, और एम्प्लायर उस गिग्स में अपने जिस काम में दक्षता होती है उसमे आबेदन करते हुए अपने काम के उदाहरण को पेश करता है, क्लाइंट को काम पसंद होने पर दोनों में पैसे की डील होती है काम पुरा होते ही एम्प्लायर के बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते है। अपवर्क  में अपना प्रोफइल बनाने के लिए कुछ इजी स्टेप फॉलो करना होता है, जैसे कुछ सामान्य स्वयं की जानकारी देने के बाद आई डी और पासवर्ड सेटिंग्स बनाई जाती है, प्रोफाइल में अपने, अनुभव, शिक्षा,तथा पसंदीदा काम, और अपने काम के दक्षता के बारे में भरना होता है, इसके बाद आप अपना मूल्य तय कर सकते है, काम के बारे में जानकारी फुल टाइम ओर पार्ट टाइम अपनी इच्छा अनुसार काम की अवधि को तय कर सकते है इसके बाद अपवर्क में जा कर अपनी दक्ष काम वाले गिग्स में  काम के प्रपोजल का आवेदन कर सकते है  अपवर्क अपने उपयोगकर्ता को किसी भी तरह की धांधली से सुरक्षित रखने के लिए कठोर है। उदाहरण के लिए क्लाइंट को काम की डिलीवरी के बाद आपको काम के पैसे नहीं मिलने पर उसकी जिम्मेदारी अपवर्क की होती है इसके लिए आपकी की पारिश्रमिक का 5se10% चार्ज करता है इस तरह अपवर्क फ्रीलंसिंग के लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म है

Rakuten(राकूतेन )



हमारा दूसरा तथा भरोसेमंद कमाई वाली एप्स में राकुतेन का नाम आता है हालांकी भारत में इसकी अभी अभी नई सेवा सुरु हुई है जिसमे रेफर एंड अर्न नमक सुबिधा उपलब्ध है कंपनी बाद में और भी सेबा लाने में कार्यरत है, राकूतेन एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका भारत में कार्यालय बंगलुरु में है खास कर ई.कॉमर्स वेबसाइट पेमेंट, डाटा साइंस सर्विस, तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आदि बनाने में विश्व बाजार में अलग पहचान है, विदेशो में यह कई तरह के रेस्टोरेंट और रिटेल स्टोर, शॉपिंग मॉल आदि से परचेसिंग पर रिवॉर्ड उपलब्ध करता है भारत में राकूतेन का सर्वे जॉब काफ़ी लोकप्रिय है जिसमे आपको पॉइंट मिलते है 1पॉइंट का मूल्य 1रु के बराबर होता है राकू तेनके माध्यम से अमेज़न से खरीददारी पर भी रिवॉर्ड और कैश बैक के ऑप्शन मिलते है इस तरह राकूटेन भी एक भरोसेमंद ऐप माना जाता है 

Swagbucks(स्वागबक्स )



स्वागबक्स एंड्राइड में एक बहुप्रचलित मनी अर्निंग एप्स है जिमसे आपको रिवॉर्ड के साथ ही कैश बैक का ऑप्शन मिलता है आप रिवॉर्ड को गिफ्ट कार्ड में शॉपिंग के लिए उपयोग और सीधे अपने पेपल अकाउंट में कैश के रूप में शिफ्ट का चयन कर सकते है स्वागबक्स में आपको थोड़े बहुत अर्निंग के लिए किसी खास स्किल की आबश्यकता नहीं होती, पर हाँ इसमें आपको धैर्य की जरुरत होती है क्योंकि यह एक उपयोग योग्य पैसे बनाने में कुछ समय अबस्य लगाता है।इसमें आपको वीडियो देखने, गेम खेलने और सर्वे के लिए स्पेशल पॉइंट मिलते है जिसे SB कहते है और इन्ही पॉइंट को रिवॉर्ड के तौर पे आप ऑनलाइन शॉपिंग गिफ्ट कार्ड,और सीधे अपने अकाउंट में कैश के तौर पर परिबर्तित कर सकते है वीडियो देखने, गेम और सर्वे से आप काफी कम मात्रा में पैसा कमाते है,परन्तु इसी तरह के छोटे छोटे, रकम से आप एक अच्छी खासी धन राशि एकत्रित कर सकते है।

Ibotta(इबोट्टा )





इबोट्टा भी आपको कैश बैक और रिवॉर्ड का ऑप्शन प्रदान करता है इसमें आपको प्रतिदिन के ऑफर को एप्स में चेक करके परचेस करना होता है जिसमे आपको कैश बैक, और रिवॉर्ड मिलता है।यह एप्स कई नामी गिरामी, रीटेलर, रेस्टुरेंट, उबेर, कोहेल,बुकिंग. कॉम इबे, एडिडास,वॉलमार्ट आदि जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टर्नर है, इस एप्स में कुछ प्रश्नों के उत्तर देकर, या फिर सोसल मीडिया शेयर द्वारा पॉइंट्स मिलते है जिसको हम कैश रिवॉर्ड या अपने खरीददारी में उपयोग कर सकते है, जब रिडीम की राशि $10 हो जाने पर  इसे 
हम अपने पेपल खाते पर नगद के रूप में निकाल सकते है।

Offerup(ऑफर अप )




ऑफरअप को भारत में etsy. com नाम से प्रचलित  है इसमें आप हस्त निर्मित सामग्रीयों की खरीद बिक्री कर सकते है, कुछ चीज़ो की लिस्ट बनानी है और उसे एप्स में अपने नाम से क्रिएट अकाउंट से स्नेप कर देना है, इसमें आपको अपने सामान की बिक्री की लिस्ट तस्वीर सहित पोस्ट करनी होती है, स्वदेशी तथा अपने प्रोडक्ट के लिए घर पे ही स्टोर बना कर शिपिंग कंपनी की मदद से सामान को विश्व के किसी भी जगह पहुंचा सकते है व्यापार के लिए एप्स के जरिये ही अपने खरीददार से चैटिंग के जरिये जूड सकते है इस तरह यह भी हमारे लिए एक अच्छा खासा कमाई का साधन बन सकता है आपके लिए काम करने के एवज etsy कुल सेलिंग कॉस्ट का 6.5 % चार्ज करती है।
                           नमस्कार


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व में सबसे स्वस्थ देश

पालतू पशु से मनुष्यों में संक्रमण :रोग तथा रोकथाम

जहरीले पेड़ पौधे