प्राकृतिक सौन्दर्य साधन :और लाभ

चित्र
 नमस्कार पिछले पोस्ट में हमने केमिकल मिश्रित हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा जिनमे मौजूद हानिकारक रसायन तत्काल सुंदरता प्रदान तो करते है परन्तु इनका दूरगामी परिणाम काफी भयाभय होता है जो कई बीमारियों के साथ गंभीर चर्म रोग तथा कैंसर तक के सम्भावना पैदा कर सकते है। तो ऐसे में कुछ प्राकृतिक बस्तुओं से भी हम नेचुरल रूप से चेहरे तथा बालों, शरीर की त्वचा आदि का उचित और सम्पूर्ण देखभाल कर सकते है तो आइये आज जानते है हमारे आसपास मौजूद आसानी से पाए जाने वाले प्राकृतिक वस्तुएँ जों हमें बिना किसी साइड इफेक्ट और हानि पहुचायें हमें खूबसूरत बनाने में मदद करती है चेहरे पे कालापन दूर करने के उपाय? गर्मीयों में धुप की वजह से या फिर अत्यधिक बाहर काम करने के कारण अगर त्वचा में कलापन आ गया हो तो निम्नलिखित घरेलु उपायों के द्वारा अपने चेहरे पे निखार ला सकतें है। 1* शहद और नीबू का रस बराबर मात्रा लेकर चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर सूखने के बाद इसे धो ले इस प्रक्रिया को नियमित करने पर प्राकृतिक रूप से चेहरे का कालापन दूर होता है 2*मसूर दाल और दूध को पेस्ट बनाकर चेहरे पे लगाना और थोड़ी देर सूखने पर धो ले

ऑनलाइन कमाई वाले वेबसाइट

कैसे ऑनलाइन पैसा कमायें?

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के कई जरिये है, जहाँ आजकल कई युबा, यूट्यूब को करियर बनाकर काफी सफलता हासिल करते है कुछ लोग अपना वेबसाइट बनाकर  उसमे ब्लॉग लिख कर उसे कमाई का जरिया बनाते है, आजकल कई सामाजिक संजाल जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक आदि भी कमाई करने के लोकप्रिय जरिया बनते जा रहे है। इंटरनेट की दुनिया ने अब हमें घर बैठे  ही कमाई के काफी सारे अवसर दे रखें है।कई लोग इंटरनेट पर कमाई करने वाली वेबसाइट ढूंढ़ते रहते है, पर यह तय नहीं कर पाते की कहाँ से शुरुआत करें फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्किट आदि क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में अंत हीन अवसर मौजूद है ऑनलाइन बिसनेस से लोग अपनी सुबिधा अनुसार अपने घर से काम कर सकते  है ऐसे में आज मैं आपको कुछ ऐसी  10 सीक्रेट वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नही हो,


1-Speechify स्पीचीफाई (how to earn money by speechify in hindi##)

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहद ही उम्दा एप्स है। जिसके जरिये आप टेक्स्ट को ऑडियो में रूपानंतर कर सकते है जिसका प्रयोग यूट्यूब, पॉडकास्ट  और भी दूसरे ऑडियो कंटेंट बनाने में कर सकते है आप इस वेबसाइट द्वारा किताब, आर्टिकल, तथा डाक्यूमेंट्स को भी ऑडियो फ़ाइल में परिबर्तित करके बिभिन्न काम के लिए तैयार कर सकते हैँ स्पीचीफाई में फ्री अकाउंट बनाये और इसका प्रयोग अपने काम में करें वाकई में यह एक रोचक एप्स है 

2-usertesting. Com यूजर टेस्टिंग. कॉम (how to earn by user testing. Com in hindi## )

यूजर टेस्टिंग. कॉम अपने प्रयोगकर्ता को एप्स तथा वेबसाइट को टेस्ट करने के लिए पैसे प्रदान करता है इस वेबसाइट पर साइन इन कर आप वेबसाइट, और एप्स की टेस्टिंग कर के उनके फीडबैक देकर आप भी अच्छी खासी इनकम बना सकते हो प्रत्येक टेस्ट लगभग  20 मिनट का समय लगता है और प्रति टेस्ट के $10 के आसपास 
मिलता है यदि आप भी आसानी से ऑनलाइन इनकम  करना चाहते हो तो ये भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है


3-medium.com  मीडियम. कॉम (how to earn by medium.com in hindi##)

मीडियम.कॉम यदि आपको लिखने का शौक है तो मीडियम. कॉम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी आर्टिकल लिख सकते हो पोस्ट कर सकते और पैसे भी कमा सकते हो हाँ दोस्तों मीडियम. कॉम काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है और इसके मासीक 60मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता है इसके संस्थापक इव वीलियम्स है जो ट्विटर के भी सह संस्थापक  है।

4-Teachable. Com टीचएबल. कॉम ( how to earn money by teachable. com in hindi ##)

टीचएबल. कॉम पे आप अपनी ऑनलाइन कोर्सेस बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, यदि आप किसी बिषय के अच्छे जानकार है तो आप भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर इसमें अपना कोर्स तैयार कर सकते है और इनके ड्रैग पर डाल सकते है इस तरह एक बार आपका कोर्स तैयार हो जाने पर उसपर आप अपना मूल्य तय करके उसको बेचने के लिए रख सकते है, टीचएबल आपके पैसे भुगतान से लेकर कोर्स की डिलीवरी तक की जिम्मेदारी लेता है अतः ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है

5-rumble रम्बल (how to earn money by rumble in hindi##)


रम्बल एक वीडियो शेयरिंग ऐप है, जो बिलकुल ही यूट्यूब की ही तरह काम करता है, क्रिएटर  कंटेंट  को मोनेटाइज कर अपने वीडियो से पैसे कमा सकते है रम्बल से आप विभिन्न माध्यम से अर्निंग कर सकते है मासिक 45मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता वाला यह प्लेटफार्म Mtv, Xbox, और yahoo जैसी बड़ी कंपनीयों की साझेदार है आपका वीडियो अगर इन पार्टनर में से किसी एक द्वारा स्वीकृत होने पर आपको पैसे मिलते है और हाँ दोस्तों इसमें युटुब जैसी कोई मोनेटाइज पालिसी इतनी ज्यादा सख्त नहीं होती है आप अपनी पहली वीडियो से ही चैनल  मोनेटाइज कर सकते

6-shutterstock.Com  शटरस्टॉक. कॉम (gow to earn money by shutterstock. Com in hindi ##)

शटरस्टॉक, यदि आप एक क्रिएटिव पर्सन है और आप म्यूजिक, वीडियो, या फिर फोटोग्राफी करते है तो यह इन सबको अपनी वेबसाइट के ज़रिये बेच कर पैसे कमाने में मदद करता है

 7-clickworker. Com क्लिकवर्कर. कॉम (how to earn money by clickworker. Com in hindi ##)


क्लिकवर्कर. कॉम एक ऑनलाइन फ्रीलासिंग जॉब वेबसाइट है, जहाँ आप को कई माइक्रो जॉब्स ऑफर होते है इसमें डाटा एंट्री से लेकर ट्रांसलेशन, सर्वे, ग्राफ़िक आदि प्रकार के जॉब्स ऑफर होते है एक बार काम कम्पलीट होते जी आप को डैशबोर्ड पे कमाई के ऑप्शन पर आपकी कमाई दिखने लगती है तथा न्यूनतम $10 की राशि के बाद आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में कैश आउट कर सकते है

8-rev. Com रेव. कॉम, (how to earn money by rev. Com in hindi##)

रेव. कॉम एक ऐसी लीगल वेबसाइट है जों आपको ट्रांस्कृप्शन और वीडियो कैप्शन के लिए  पैसा देती है,इसमें आपको काम शुरु करने से पहले छोटा सा टेस्ट देना होता है, और आपको जैसे ही अप्रूवल मिल जाती है$ 0.75 प्रति मिनट ऑडियो और $0.50 प्रति मिनट वीडिओ के हिसाब से भुगतान मिलता है

9-etsy. Com इटज़ी. कॉम (how to earn money by etsy. Com in hindi ##)



यदि आप हस्तकला, और हस्त निर्मित बस्तु तथा कारीगरी को उचित व्यवस्थापन तथा विक्री वितरण  हेतु एक उत्कृष्ट वेबसाइट है, यदि आप भी हस्तकला उद्योग, से जुड़े है तो यह वेबसाइट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिसके माध्यम से एक अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

10-respondent रिस्पांडेंट (how to earn money by redpondent in hindi ##)

रिस्पांडेंट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ उपयोगकर्ता अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करते है, जहाँ इसके समाननंतर वेबसाइट आपको टास्क पुरा करने पर सिर्फ कुछ छोटी मोटी भुगतान करती है वही रिस्पांडेंट आपको प्रति घंटे के हिसाब से $100 से लेकर $750 तक की धन् राशि देता है अपने ईमेल के जरिये आज ही आप इसे साइन अप कर सकते है और अपनी काबिलियत तथा पसंद को अपना पन दे सकते है 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व में सबसे स्वस्थ देश

पालतू पशु से मनुष्यों में संक्रमण :रोग तथा रोकथाम

जहरीले पेड़ पौधे